कर्नलगंज,गोण्डा । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बीते दिनों महिला व अबोध बालिका का शव सरयू नदी में मिलने के बाद पुलिस ने महिला के पिता की तहरीर पर महिला के पति सहित अन्य ससुराली जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला स्थानीय कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज से जुड़ा है, जिसमें मृतका के पिता अवलाद हुसैन निवासी ग्राम लिलोई खुर्द थाना उमरी बेगमगंज की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति मुनव्वर, रज्जब, छोटकऊ, कल्लू निवासी मुण्डेरवा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। दर्ज मुकदमे के अनुसार वादी की पुत्री को उसका दामाद मुनव्वर व उसके घर वाले प्रताड़ित करते थे। जिससे तंग आकर उसकी पुत्री ने अपने ढाई साल की बच्ची के साथ घर के पास नदी में कूद कर आत्महत्या कर लिया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी पति मुनव्वर निवासी ग्राम मुण्डेरवा को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी मदनलाल गौतम, कांस्टेबल रमाशंकर मौर्य, दुलम कुमार गौतम पुलिस कर्मियों द्वारा की गई।
ससुराली जनों के प्रताड़ना से तंग मां-बेटी की आत्महत्या के मामले में पति गिरफ्तार
Swatantra aawaaz
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know