लखीमपुर में किसानों की मौत के मामले में घर में बैठ कर बयान देते रहे। तीनों दलों को जनहित के मामलों से कोई मतलब नही है। दोनों दलों के नेता बीजेपी णसे समझौता कर सकते हैं लेकिन कॉंग्रेस कभी भी बीजेपी से समझौता नहीं करेगी। रोजगार के लिए प्रदेश के बेरोजगार दूसरे जगह जा रहे लेकिन प्रदेश में रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे। सारे सरकारी प्रतिष्ठान अपने उद्योगपति मित्रों को बेचे जा रहे हैं। खेती की गलत नीतियों के कारण किसानों के रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं। किसी भी परिवार के निकम्मे बच्चों से गलत काम करवाया जा सकता है। बीजेपी की सरकार लोगों को निकम्मा बना रही ताकि बेरोजगारी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा जैसे मुद्दों पर सवाल न पूछे जाएंँ। सबसे विकसित प्रदेश होने वाला प्रदेश आज विकास में इसी लिए पिछड़ा हुआ है क्योंकि यहां जाति,धर्म की राजनीति होती है। हम प्रदेश में बारह लाख रोजगार देंगे, रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी।  महिलाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य, तीन गैस सिलेंडर, छात्राओं को मोबाइल, चालीस प्रतिशत महिलाओं का नौकरियों में आरक्षण देंगे। किसानों का कर्ज माफ करेंगे। बिजली का बिल आधा करेंगे। कोरोना काल में बिजली का बिल जमा न कर पाने वालों का पूरा बिल माफ करेंगे।  पचीस सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान-गेहूं की खरीद होगी। छुट्टा जानवरों की परवरिश करने वाले किसानों से दो रुपये किलो गोबर खरीदेंगे। बिना किसी भेदभाव के विकास कॉंग्रेस करेगी। हम समस्याओं को सुलझाने की नीति पर काम करेगी। हर समस्या के निस्तारण के लिए समय सीमा तय की जाएगी
कॉंग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह को जिम्मेदार बताते हुए उनके पक्ष में मतदान करने व प्रदेश में कॉंग्रेस की सरकार बनाने का अनुरोध किया। पूर्व काबीना मंत्री व कॉंग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि दो करोड़ नौकरी दिला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने