संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले मे
नेहरू युवा केंद्र
युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी सुश्री मीनू बोहरा के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता बीते दिनांक 30/12/2021व 31/12/2021 को भगवती प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज बेलांगर में दो दिवसीय खेल का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में राम विशाल प्रजापति स्थान और सुमित मौर्य द्वितीय स्थान तथा अमन सोनकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग में उपमांजलि ने प्रथम गुंजन यादव द्वितीय तथा सानिया प्रजापति तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही वालीबाल में चितवई टीम विजेता तथा उपविजेता केदार नगर की टीम और कबड्डी की टीम केदार नगर तथा उपविजेता दशरथ पुर की टीम रही ।और खो खो में बरुआ जलांकि की टीम और उपविजेता बेलांगर रही और बालिका वर्ग में लंबी कूद बाल सुंदरी यादव ने प्रथम स्थान सोनिया प्रजापति द्वितीय व शालू शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त की। इस कार्यक्रम में भगवती प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में बेलांगर के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद वर्मा प्रधानाचार्य बृजेश प्रजापति मोहनी देवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निशा वर्मा एवं अध्यापक गण कमलेश मिथिलेश पांडे तथा कोच राधेश्याम व जितेंद्र मौर्य शशिकांत उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष प्रमोद सिंह व प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद वर्मा के द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर में नेहरू युवा केंद्र अंबेडकरनगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक अंकुर कुमार संजय वर्मा कपिल देव यादव पूजा मौर्य अमित कुमार मनीष कुमार सहित युवा मंडल सदस्य मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने