21 अगस्त, 2021वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य के संरक्षकत्व में मिशन शक्ति, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स/रेंजर्स के सहयोग से मिशन शक्ति तृतीय चरण की शुरुआत वेबीनार से हुई। नारी सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान की प्रतीक मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत वेबिनार को संबोधित करते हुए सहायक कुलसचिव श्रीमती बबीता सिंह ने कहा कि नारियां शक्ति का स्वरुप हैं हमें इनको आगे बढ़ने का पूर्ण अवसर देना चाहिए। कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. राकेश कुमार यादव ने कहा कि आज की नारी अबला नहीं बल्कि सबला है और आधी आबादी की प्रतिनिधि है इनके सर्वांगीण विकास के बिना किसी देश का पूर्ण विकास नहीं हो सकता। संयोजक रोवर्स/ रेंजर्स डॉ. जगदेव ने कहा की आज समय की आवश्यकता है की पुरुष समाज स्त्रियों को आगे बढ़ाने में मदद करे तभी एक विकसित भारत का निर्माण हो सकता है। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक मिशन शक्ति डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने किया और अभी तक दो चरण में किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। डॉ. माया सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा महिलाओं के सम्मान के लिए चलाए जा रहे इस अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।वेबिनार को डॉ उदयभान यादव एवं डॉ. राजश्री सिंह सोलंकी ने भी सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.पूजा सक्सेना ने किया।
इस कार्यक्रम में डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. अवधेश कुमार मौर्य, उप कुलसचिव वीरेन्द्र कुमार मौर्य, डॉ.धीरेंद्र कुमार चौधरी सुमित सिंह, सत्यम सुंदरम मौर्य, उपस्थित रहे। तकनीकी सहयोग अवनीश कुमार ने दिया
ब्यूरो चीफ अमित कुमार श्रीवास्तव जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know