जौनपुर : यूरिया के संकट से जूझ रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही समितियों और प्राइवेट दुकानों पर पर्याप्त स्टाक उपलब्ध होगा। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल के निर्देशन में इफको की 1,300 टन यूरिया सिर्फ साधन सहकारी समितियों को ही आवंटित की गई है। आवंटन के साथ ही मंगलवार को मछलीशहर व शाहगंज में आपूर्ति शुरू भी कर दी गई है।

खरीफ के सीजन में एक माह से किसान यूरिया की कमी से जूझ रहे थे। रैक न आने से रिजर्व में रखी 2,400 टन यूरिया से कुछ दिन काम चला। इसके बाद संकट गहराने लगा। समितियों पर लग रही लंबी कतार को देखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर इफको की आधा रैक यूरिया का जिले के लिए आवंटित की गई है।

सोमवार को शाहगंज में रैक आने के बाद आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई। प्राथमिकता के तौर पर पहले उन समितियों को सूची में लिया गया जहां लंबे समय से यूरिया नहीं थी। वहां के किसान परेशान थे। इसके बाद जहां स्टाक कम था उन्हें सूची में लिया गया। इंडोगल्फ व एनएफएस की भी 13-13 सौ टन यूरिया की रैक आ गई है।

जिला कृषि अधिकारी केके सिंह ने बताया कि जनपद में यूरिया की उपलब्धता पर्याप्त हो गई है। सीडीओ के निर्देश पर 108 समितियों को 13 सौ टन यूरिया भेजी गई है। इसके अलावा प्राइवेट दुकानों पर भी दो कंपनियों की यूरिया की प्रचुर मात्रा में आपूर्ति की गई है। दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वह निर्धारित मूल्य से अधिक पर उर्वरकों की बिक्री न करें। शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने