औरैया // बेला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पुर्वा हृदय में एक मुर्गे को जंगली बिल्ली नें कूड़े के ढेर में छुपकर उसका सहारा लेकर सुबह 6 बजे के लगभग एक कुत्ते की भाँति पालतू मुर्गे को मौत के घाट उतार दिया बताया जाता है यह परिवार के बीच रहने वाला एक अजूबा से कम नहीं था यह कुत्ते की भाँति लोगों को अंदर आने से रोक देता था यदि कोई चोरी छिपे आने की कोशिश करता था तो यह तेजी से चिल्लाने लगता था जिससे कोई सुन ले और मेरे पास तुरन्त आ जाय जिस परिवार में यह रहता था उस परिवार ने प्यार से इसका नाम जियान रखा था जिसका शाब्दिक अर्थ लोगों को मोटिवेशन कर जीना सिखाना इसको पश्चिम बंगाल से लाया गया था तब यह एक महीने का था परिवार के साथ दो साल बेमिसाल रहे कुत्ते जैसी आदत एवं वफादारी की बजह से लोगों के बीच ज्यादा चर्चित था जब भी कोई नया ब्यक्ति घर में आता था चाहे वह महिला हो या पुरुष उसको पीछे से पंजों के माध्यम से उछल कर चोंच मार देता था और महिलाओं की साड़ी पकड़ कर खड़ा हो जाता था जब तक परिवार का कोई सदस्य न आ जाय तब तक नहीं छोड़ता था परिवार वालों ने बताया यह हमारे परिवार के 7 वें नम्बर का एक सदस्य था यह उतना ही प्यारा था जितना परिवार के अन्य सदस्य जियान की हत्या से पूरा परिवार बेहद दुःखी है ग्रामीणों ने भी इस तरह की घटना को दुःखद बताया सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि देने के साथ साथ जियान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की परिवार का कहना है कि अब जियान सिर्फ यादों में रहेंगे आज से 4 बजे आने वाली आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गयी इस हादसे ने परिवार सहित सभी को एक सबक दे दिया कि घर के अन्दर या आसपास कहीं पर भी कूड़े का ढेर न लगाए न ही इकट्ठा होने दें बड़े कूड़े के ढेर में बड़ा जानवर भी छुपकर इन्सानों पर भी हमला कर सकता है इसलिए अपने घरों पर कूडे का ढेर न जमा करें घर का हर कोना स्वच्छ रखें हालांकि फरार जंगली बिल्ली को ढूंढने के लिए घर के लोगों ने घर घर सर्च ऑपरेशन चला रखा है जल्द ही उस जंगली बिल्ली को ढूंढकर इनकाउन्टर में मार गिराने का दावा किया है। 

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने