जिला समीक्षा बैठक में बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने दलित व पिछड़ों को एक जुट होने का आह्वान किया
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहा कि पार्टी की नीतियों को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचा दें तो 2022 में मायावती को मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता।
राजभर गुरुवार को बलरामपुर के उतरौला विधानसभा के नयानगर स्थित कन्हैया लाल इंटर कालेज के परिसर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वक्ताओं ने प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती को मुख्यमंत्री बनाए जाने की हुंकार भरी।
कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत भीम राजभर, पूर्व विधायक अलाउददीन खाँ, जेबा रिजवान, राम प्रताप वर्मा पहलवान ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर व मान्यवर कांशीराम के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि भीम राजभर ने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांतों पर चलकर सबका सम्मान करती है। मायावती ने ही दो बार पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर राजभर समाज को सम्मान दिया। मायावती महाराणा प्रताप के रास्ते पर चलती हैं, सर कटा सकती हैं परंतु सर झुका नहीं सकतीं। बसपा किसी एक जाति या समाज की पार्टी नहीं है पिछड़ों को सबसे ज्यादा सम्मान बसपा ने ही दिया है
कार्यक्रम को पूर्व विधायक अलाउददीन खाँ, बसपा नेत्री जेबा रिजवान, पहलवान राम प्रताप वर्मा, पवन कुमार गौतम, राजकुमार कुरील, श्यामजीत चक्रवर्ती, राम अचल गौतम, हरिराम बौद्ध, लाल चंद निषाद आदि ने भी सम्मोधित किया इस अवसर पर श्याम किशोर गौतम, धर्मपाल, मनोज कुमार, अर्जुन भारती, भरतलाल वर्मा, कासीराम पासवान, महेंद्र विक्रम अकेला, हारिश खान, सियाराम सरोज ,वीरेंद्र पासवान, यशपाल, गुरु प्रसाद, शशिकाँत, जनकराम, जगतराम, आफताब आलम,दिलीप कुमार अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।
असग़र अली
उत्तरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know