महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ इस साल 30 पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश देगा। इस बार कुल 29 पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। बुधवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में कुलपति ने वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं में वरिष्ठ प्रोफेसरों की भी कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगाने के आदेश दिए ताकि परीक्षा की शुचिता रहे।कुलपति प्रो. एके त्यागी की अध्यक्षता में हुई प्रवेश समिति की बैठक में आवेदन पत्रों, परीक्षा की तिथि, समय और स्थान समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के कुल 59 पाठ्यक्रमों में इस बाद 29 में प्रवेश परीक्षा होनी है। शेष में मेरिट पर प्रवेश दिया जाएगा क्योंकि इनमें सीटों के संख्या के दोगुने से कम आवेदन आए हैं। 21 पाठ्यक्रम ऐसे हैं जिनमें सीटों के बराबर भी आवेदन नहीं आ सके हैं, इनमें कुछ सीटें खाली रह जाएंगी। काशी विद्यापीठ में प्रवेश के लिए इस सत्र में लगभग 32.5 हजार आवेदन आए हैं। तय हुआ कि वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं के बीच पड़ने वाली छुट्टी के दिनों में ही प्रवेश परीक्षा भी कराई जाएं ताकि नया सत्र समय से शुरू कराया जा सके। तिथियों पर फैसला जल्द ही किया जाएगा। बैठक में कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय, उप कुलसचिव डॉ. हरीशचंद्र और जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह शामिल थे।
विद्यापीठ : 21 पाठ्यक्रमों में सीटें भी नहीं भरेंगी
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know