बड़ागांव थाना क्षेत्र के बेरवा गांव में शुक्रवार रात शिक्षक चंद्रभूषण मिश्रा के घर से चोरों ने लाखों का माल पर कर दिया। शिक्षक के मुताबिक 17 लाख रुपये से अधिक के गहने और 25 हजार रुपये चोरी हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया।चंद्रभूषण मिश्रा प्राथमिक विद्यालय गढ़वा में शिक्षक हैं। रोज की तरह परिवार खाना खाकर सो गया। आधी रात किसी समय चोर छत के रास्ते घर में घुसे और दो कमरों का ताला तोड़ दिया। फिर आलमारी का लॉक खोलकर तीन हार, चार जोड़ी चूड़ी, तीन चेन, चार जोड़ी झुमका, छह पीस अंगूठी, चांदी के बने आभूषणों में ट्रे, प्लेट, पान का पत्ता, नारियल, सुपारी, मछली, बाइस सिक्के ले गये। 25 हजार रुपये भी आलमारी से निकाल लिये। सुबह जब परिजन जगे तो सामान बिखरा देख सन्न रह गये
शिक्षक के घर से 17 लाख की चोरी
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know