असि को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान बुधवार से शुरू हो गया। जिला प्रशासन, नगर निगम व वीडीए की संयुक्त टीम ने चितईपुर स्थित इंद्रा नगर कॉलोनी में 11 भवनों पर कार्रवाई की। इन भवनों के नदी क्षेत्र में आ रहे हिस्से ध्वस्त कर दिए गए। वहीं दो भवनों पर लाल निशान लगाते हुए भवन स्वामियों को एक सप्ताह में मकान खाली करने की चेतावनी दी गई है। असि नदी के ऊपर भवन स्वामियों ने ग्रीन बेल्ट भी बना रखी थी जिसे ध्वस्त कर दिया गया है।बुधवार को दोपहर 12.30 बजे टीम के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया। उनका कहना था कि प्रशासन ने बिना नोटिस दिए कार्रवाई शुरू कर दी। जबकि अधिकारियों ने कहा कि एक सप्ताह पहले मुनादी कराई गई थी। एसीएम प्रथम सुरेंद्र बहादुर के नेतृत्व में करीब पांच घंटे तककार्रवाई चली। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से बार-बार तोड़फोड़ रोकने की गुहार लगाई। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। विरोध की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल भी मौजूद था। तीन से चार मौके भी आए जब स्थानीय लोगों को पुलिस ने समझा बुझाकर पीछे किया। कुछ स्थानीय लोग घरों के नक्शे व नगर निगम का पीला कार्ड समेत बिजली के बिल लेकर पहुंचे। लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी। कार्रवाई में वीडीए के संयुक्त सचिव परमानंद यादव, राजस्व अधीक्षक मुन्ना राम, अतिक्रमण प्रभारी संजय श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार यादव आदि शामिल थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने