सफाई और स्वच्छता के लिहाज से नजीर माने जाने वाले बरेका परिसर में डेंगू कहर बरपा रहा है। पिछले पांच दिनों के दौरान यहां डेंगू के 110 मरीज मिले हैं। बुधवार को 24 मरीज बरेका के केन्द्रीय अस्पताल में भर्ती हुए। उनमें 10 बच्चे हैं। पिछले तीन-चार दिनों से रोज 25-26 मरीजों के मिलने से हालात की गंभीरता समझी जा सकती है। वैसे, केन्द्रीय अस्पताल के सीएमओ डॉ. सुजीत मलिक ने कहा कि हालात नियंत्रण में है। उन्होंने परिसर स्थित आवासों, कॉलोनियों में एंटी लार्वा के छिड़काव और समुचित सफाई का दावा किया। वहीं, बरेका की जीएम अंजली गोयल गुरुवार को अस्पताल का जायजा लेने के साथ मरीजों का हालचाल लेंगी।



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने