जिला सत्र न्यायालय ने कार्य करने की समय सारणी को बदला
गिरजा शंकर गुप्ता
अम्बेडकरनगर 1 मई 2021। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उच्च न्यायालय के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश ने अधीनस्थ न्यायालयों के समय सारिणी में परिवर्तन कर दिया है। अब न्यायालय की कार्यावधि प्रात: 10.30 से अपरान्ह 2.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय के लिए एक अधिकृत ई-मेल आईडी तैयार की गई है। उक्त ई-मेल आईडी का प्रयोग जमानत प्रार्थना पत्र, अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र एवं अन्य आवश्यक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने के लिए किया जा सकता है। इस प्रकार से प्रस्तुत किए जाने वाले जमानत प्रार्थना पत्रों अधिवक्ता/वादकारी द्वारा पूर्ण विवरण मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी सहित दिया जाएगा। इस प्रकार प्राप्त प्रार्थना पत्रों को नामित कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में इस न्यायिक अधिष्ठान के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9415689298 घोषित किया गया है, जिसका प्रयोग उक्त न्यायालय के संचालन की जानकारी प्राप्त करने हेतु किया जा सकता है। उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में विद्वान अधिवक्तागण, वादकारी, स्टाम्प विक्रेता एवं अधिवक्ता लिपिक आदि का प्रवेश अग्रिम आदेश तक सख्त रूप से वर्जित है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know