NCR News:जेवर। अज्ञात हमलावरों ने घर में सो रहे एक बुजुर्ग की गोली मार दी। गंभीर हालत में घायल बुजुर्ग को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बेगमाबाद निवासी लालचंद (62 ) बुधवार सुबह घर के बरामदे में सो रहे थे। सुबह करीब 4:30 बजे अज्ञात हमलावरों ने लालचंद के सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बरामदे में ही सो रही लालचंद की पत्नी जगी और शोर मचाया, लेकिन तब तक हत्यारोपी भाग चुके थे। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल लालचंद को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने लालचंद के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की तरफ से शिकायत नहीं दी गई थी। बता दें कि लालचंद के तीन बेटों में से एक वर्तमान में पंजाब में सेना में कार्यरत है। जबकि एक बेटा कुछ समय पहले सेना में शहीद हो गया था। तीसरा बेटा हरियाणा के पलवल में प्राइवेट नौकरी करता है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस बल मौके पर पहुंचा था तब तक परिजन घायल बुजुर्ग को जेवर के कैलाश अस्पताल लेकर पहुंच गए थे। घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है। घर के बरामदे में मृतक की बहू व पोते भी सोए हुए थे। हमलावरों ने किसी से कुछ नहीं कहा, केवल बुजुर्ग के सीने में गोली मारकर फरार हो गए। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know