औरैया // सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में बरती जा रही ढिलाई को डीपीआरओ ने गंभीरता से लिया है उन्होंने जिले के सातों ब्लाकों के एडीओ पंचायत को सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूरा कराने के लिए नोटिस जारी किया है जिले में 456 सामुदायिक शौचालयों में 340 की ही जियो टैगिंग हो सकी है
शासन ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले की 477 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराने के निर्देश दिए थे जिसमें ब्लाक अजीतमल, सहार में एक-एक, अछल्दा में दो, एरवाकटरा में सात, बिधूना में पांच ग्राम पंचायतों में भूमि उपलब्ध न हो पाने के कारण 477 ग्राम पंचायतों में 456 में निर्माण हो रहा है सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करीब एक वर्ष से चल रहा है डीपीआरओ ने पिछले दिनों एडीओ पंचायत की बैठक में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए थे इसके बाद भी कार्य में तेजी न होने पर प्रभारी डीपीआरओ संदीप वर्मा ने सभी एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत सचिव को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शौचालयों का निर्माण 15 दिन में पूरा कराने के लिए नोटिस जारी किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने