जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 705 हो गई है। मंगलवार को 294 नए संक्रमित मिले जबकि सात मरीजों की मौत हो गई। वहीं 826 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 120 अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। अभी सक्रिय केस 5378 हैं। काशीपुर के 46 वर्षीय, महमूरगंज के 51 वर्षीय, सामनेघाट के 35 वर्षीय, शास्त्री नगर के 59 वर्षीय, भिखारीपुर की 67 वर्षीय महिला, शिवपुर के 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है।बीएचयू में मिले 27 पॉजिटिव

बीएचयू में 27, अशोक विहार में चार, सत्तनपुर में छह, सेंट्रल जेल में दो, छित्तूपुर में तीन, न्यू लोको कॉलोनी में चार, अशफाक नगर में पांच, लंका में 14, भेलूपूर में पांच, सिगरा में चार, शिवपुर में छह, होमी भाभा कैंसर अस्पताल में पांच संक्रमित मिले हैं।

8451 लाभार्थियों को लगा टीकावाराणसी। जिले में मंगलवार को 8451 लोगों को कोरोना का टीका लगा है। इनमें 7938 लाभार्थियों को पहली और 513 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगायी गयी। 23 केन्द्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के 4645 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। पराड़कर भवन में 88 मीडिया कर्मियों और उनके परिवार के लोगों को टीका लगा।

जिले में 9089 लोगों की सैंपलिंग

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के स्टेटिक बूथों, स्टेशनों एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों पर 9089 लोगों के एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में 5263 लोगों की कोरोना जांच हुई। शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों पर बने स्टेटिक बूथों पर 2030 कोरोना टेस्ट हुए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने