बलिया में मनियर ब्लाक के ऐलासगढ़ पंचायत पर मतदान के दौरान बैलेट पेपर लूटने का प्रयास किया गया। बूथ संख्या 181 व 182 में एक प्रत्याशी के समर्थन में अराजकतत्वों ने बूथ पर पथराव कर दिया। पीठासीन अधिकारी वीर बहादुर के अनुसार बूथ के अन्दर घुसकर मतदानकर्मियों के साथ अभद्रता की गई। बूथ लूटने का भी प्रयास किया गया। इसमें सफल नहीं होने पर मुहर लेकर भाग गए। इसके चलते करीब दो घंटे तक मतदान रूका रहा। 

 घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य व सीओ बांसडीह अशोक त्रिपाठी ने मौके पर सभी भीड़ को तितर बितर करने के साथ ही डंडे भांजने शुरू किए। दूसरी मुहर लाकर मतदान शुरू कराया गया। पुलिस ने एक पक्ष के लोगों को थाने पर बैठाया है। शाम चार बजे तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने