उतरौला (बलरामपुर) पंचायत चुनाव में तीन पूर्व विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। तीनों विधायकों के बेटे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मैदान में हैं।
उतरौला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनवर महमूद खां ने अपने बेटे को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। इसी तरह पूर्व विधायक उबैदुर्हमान के बेटा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पूर्व विधायक समीउल्लाह खां के बेटा मुजीबुल्लाह खां ग्राम पंचायत कपौव्वा शेरपुर से ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान मे है। मुजीबुल्लाह खां पिछले कार्यकाल में ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुए थे। इस बार भी ग्राम प्रधान पद से चुनाव मैदान जुटे हुए हैं। तीनों पूर्व विधायक के बेटे अपने अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का हवाला देकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रयासरत हैं। पूर्व विधायक अनवर महमूद खां अपने बेटे के चुनाव का कमान सम्भाल रखा है वहीं पूर्व विधायक उबैदुर्हमान के बेटे के चुनाव की कमान उनके परिवार के लोगों ने सम्भाल रखा है। पूर्व विधायक समीउल्लाह खां अपने बेटे को फिर ग्राम प्रधान बनाना चाहते हैं।
इस तरह तीनों पूर्व विधायक के बेटे अपनी राजनीतिक समीकरण से चुनाव जीतने में जुटे हैं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know