गन्ने के अच्छी पैदावार लेने के लिए पेड़ी और सरद कालीन प्लाटो में विशेष धयान दे किसान भाई 

किसान भाई जैसा की आप जानते है की इस समय गन्ने  की फसल पर विशेष धयान देने की आवश्यकता होती है क्योकि यह समय गन्ने में ब्यांत का मुख्या समय है
इसलिए इस समय पेड़ी और सरद कालीन प्लाटो में खाद और उर्वरक  डालकर जुताई गुड़ाई कर दे और सिचाई कर दे जिससे फसल में ब्यात बढ़ सके, अच्छी पैदावार लेने के लिए त्रिकोडेर्मा का प्रयोग जैविक खाद के साथ मिलकर अवस्य करेपैदावार बढ़ोतरी के लिए अप्रैल , मई , जून में यूरिया का २ से ५ % का स्प्रे भी बहुत ही अच्छा है , उसमे १०० मिलीलीटर  इमिडा कलोरोपिड मिला ले और २०० लीटर पानी के साथ घोल बनाकर हर महीने में १५ दिन के अंतराल पर स्प्रे करते रहे तभी अच्छी पैदावार होगीपत्ती बिलकुल न जलाये , पहले सभी पत्तिया इकठी कर ले, और जुताई गुड़ाई के बाद फिर पुरे खेत में फैला दे इससे खेत में नमी बनी रहेगी और खरपतवार नियंत्रण भी होगा 
आज पार्ले मिल के गन्ना प्रबंधक संजीव राठी दवारा कई ग्रामो का भर्मण किया गया जिसमे नियामतपुर , टेड़वाउजर , रमवापुर टेड़वा, टेड़वा अल्पी मिश्र , सलारपुर , घरुवा नौबस्ता , शिवराजपुर , खपुरवा आदि , उपरोक्त  गांव में किसानों को पेड़ी प्रबंधन और ऑटम फसल के अच्छे रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई जिससे किसानों की पैदावार बढ़ सके ,इस अवसर पर गन्ना अधिकारी रुचिन और सरनाम भी मौजूद थे और काफी सख्या में किसान अपने खेतो में कार्य कर रहे थे।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने