👉👉 एक अपील
अयोध्या में चैत्र राम नवमी स्नान व मेला के सम्बंध में जीवन रक्षार्थ के दृष्टिगत सभी श्रद्धालुओं से निम्न अपील है --
1. अयोध्या के सारे मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद हो गये है,जैसे -हनुमान गढ़ी,राम जन्मभूमि,कनक भवन,दशरथ महल ,नागेश्वरनाथ मन्दिर,छोटी देवकाली मन्दिर आदि ।
2, सरयु स्नान भी आम श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है ।
3,अयोध्या में रोज शाम 7.00 pm से सुबह 7.00 am तक नाईट कर्फ्यू रहता है ।
4.अयोध्या में कोरोना जांच की प्रमाण पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है ।जांच रिपोर्ट 48 घंटे के अंदर की होनी चाहिए ।
5. कोरोना बीमारी एक दूसरे को छूने से होती है ,इसलिए आप अनावश्यक सफर न करें ।
आप सभी से अपील है कि कोरोना महामारी को देखते हुए अयोध्या के संत -महात्माओ ने निर्णय लेकर आप जनमानस की जीवन रक्षार्थ अपने अपने मन्दिर के कपाट बंद कर दिए है ,ताकि आम जनमानस इस समय दर्शन पूजा हेतु अयोध्या न आयें ,आपकी जिंदगी अति महत्वपूर्ण है ।अतः कोरोना महामारी को देखते हुए आप सभी से अपील है कि इस समय अयोध्या में आने से परहेज करें,खुद सुरक्षित रहे और परिवार को भी सुरक्षित रखें ।
आप पूजा अर्चना अपने अपने घरों में करें व सुरक्षित रहे और अयोध्या के पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें ।
धन्यवाद
अपीलकर्ता
प्रभारी थाना कोतवाली अयोध्या
जनपद - अयोध्या-----_--+++डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know