बिग ब्रेकिंग
आज फिर देखने को मिली बहराइच पुलिस की दरियादिली जहां मामला चांदपुरा चौराहा है मिशन हॉस्पिटल के पास जहां किसी ऑटो ने मैं आदमी को टक्कर मार दी घायल अवस्था में वहीं पड़ा रहा पर कोई अस्पताल पहुंचाने वाला नहीं था जबकि T S I अनिल तिवारी टीम जबकि झंगहा घाट की तरफ से आ रहे तो तड़पते हुए इंसान को अपनी गाड़ी में लादकर करके पहुंचाया जिला चिकित्सालय जहां पर उसकी हालत अब बेहतर है एंबुलेंस का काम भी समय-समय पर करती है बहराइच की यातायात पुलिस की गाड़ी।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know