मिर्जापुर। लंबी खींचतान, मतभेद और बदलावों के बाद सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष रामाश्रे भारती ने सोमवार को पार्टी की ओर से अधिकृत जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। हालांकि अभी भी जिला पंचायत के 44 सीटों में से मात्र 20 के ही उम्मीदवार पार्टी को मिल पाए हैं। इस बाबत पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक सीट पर ज्यादा उम्मीदवारों के होने की वजह से देरी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारों में कई अन्य तरह के आरोप लग रहे हैं। नामांकन, पर्चा वापसी और पार्टी के भीतर की खींचतान के बाद मात्र 20 उम्मीदवारों की सूची जारी होने की वजह से प्रत्याशी भी असमंजस की स्थिति में हैं। मझवां, सीखड़, कोन, छानबे, लालगंज, पटेहरा, राजगढ़, जमालपुर, नरायनपुर, हलिया, सिटी व पहाड़ी विकास खंड से विभिन्न वार्डो ंका मिलाकर कुल 20 दावेदारों की सूची सार्वजनिक की गई है।
मझवां वार्ड नंबर 2 से राजकुमार उपाध्याय, सीखड़ वार्ड 2 से कृष्ण कुमार सिंह, कोन वार्ड 1 से बिन्दु देवी, कोन वार्ड 2 से नीलम उपाध्याय, छानबे वार्ड 2 से रेखा देवी, छानबे वार्ड 4 से प्रभाशंकर मौर्य, छानबे वार्ड 5 से चांदबाबू, लालगंज वार्ड 1 से सोनम, लालगंज वार्ड 2 से विष्णु सिंह, पटेहरा वार्ड 1 से गुड़िया बौद्ध, पटेहरा वार्ड 2 से नन्हकू पाल, पटेहरा वार्ड 3 से राजकुमारी, राजगढ़ वार्ड 4 से आशा देवी, जमालपुर वार्ड 1 से पूजा देवी, नरायनपुर वार्ड 1 से ममता पटेल, हलिया वार्ड 2 से राकेश कुमार पुंज, सीटी वार्ड 3 से मंजू देवी, सिटी वार्ड 4 से राजू, पहाड़ी वार्ड 1 से सरोज कुमारी व पहाड़ी वार्ड 2 से जानकी देवी को बसपा का उम्मीदवार अधिकृत किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने