*भोजनशाला का थाना प्रभारी ने किया अवलोकन,नेक कार्य की की सराहना* ।
गंधवानी-जरूरतमंद लोगो के लिये संकट के समय में जो लोग सेवा कार्य में लगे है उनकी सराहना करते हुवे थाना प्रभारी श्री नीरज बिरथरे कहा वाकई कोरोना वालेन्टियरो की इस कोरोना काल में अहम भूमिका है जहाँ समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता जनता की छोटी छोटी जरूरतों को समझकर पूरा कर रही है आपके द्वारा भोजन निर्माण कर जरूरतमन्दों को भोजन पैकेट पहुँचाया जा रहा है जो बहुत पुण्य कार्य है इतना ही नही उन्होंने कहाँ आप अपनी स्वयं की सुरक्षा के साथ भोजन का वितरण करे,मॉस्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करे,थाना प्रभारी ने भोजन शाला में भोजन का टेस्ट भी लिया,भोजन की तारीफ करते हुवे उन्होंने भोजन सामग्री में सहयोग किया है माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति,गंधवानी ने भोजनशाला में पधारने पर थाना प्रभारी जी का धन्यवाद व्यक्त करते हुवे कार्यकर्ता की हौसला अफजाई पर आभार व्यक्त किया है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know