मंत्री श्री अनिल राजभर ने स्वदेशी सैनिटाइजेशन
टीम के साथ मिलकर किया सैनिटाइजेशन

 लोगो को कोविड19 प्रोटोकॉल के पालन करने की अपील भी की

लखनऊः 27 अप्रैल, 2021
 
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री श्री अनिल राजभर ने जनपद वाराणसी के  अपने विधानसभा क्षेत्र शिवपुर के तिलमापुर में स्वदेशी सैनिटाइजेशन टीम के साथ मिलकर खुद से पूरे क्षेत्र का सैनिटाइज किया। उन्होंने इसके लिए पीपीई किट पहनकर टीम के साथ सैनिटाइजेशन का कार्य किया। उन्होंने इसके साथ-साथ लोगो को कोविड19 प्रोटोकॉल के पालन करने की अपील भी की।
श्री राजभर ने लोगों से कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, इन प्रयासों में सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। इसलिए सरकार या प्रशासन द्वारा दिए जा रहे कोविड से संबंधित निर्देशों का पालन करें।  इसके पूर्व श्री राजभर ने स्वदेशी सैनिटाइजेशन टीम के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के सोएपुर का पूरा सैनिटाइजेशन किया  था ।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने