अम्बेकरनगर_जलालपुर प्रचंड गर्मी और लोगों की लापरवाही के चलते जहां पूरे जिले में अग्नि देव का तांडव जारी है वहीं नगर पालिका जलालपुर के कर्मियों की लापरवाही से फसलों में आग लगते लगते बची। जलालपुर बसखारी मार्ग पर फेंके गए कचरे में दो महीने से सुलग रही आग सोमवार को लपटों में तब्दील हो गई। सभासद केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने इसकी सूचना ईओ समेत नगर पालिका प्रशासन को दी। ईओ ने जेसीबी के साथ पहुंचकर किसी तरह आग पर नियंत्रण किया,नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से जलालपुर बसखारी मार्ग पर दो महीने से नगर पालिका की ओर से लगातार फेंके गए कचरे में आग सुलग रही है। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। यहां ध्यान देने योग्य तथ्य यह है कि अगर किसान पराली या गन्ने की पत्ती जलाता है तो पर्यावरण प्रदूषण के नाम पर प्रशासन की ओर से उसके ऊपर एफआईआर करा दिया जाता है, जबकि नगरपालिका लगभग दो माह से पर्यावरण को क्षति पहुंचा रही है उसके विरुद्ध आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों एवं किसानों में काफी आक्रोश है।
प्रचंड गर्मी और लोगों की लापरवाही के चलते जहां पूरे जिले में अग्नि देव का तांडव जारी है वहीं नगर पालिका जलालपुर के कर्मियों की लापरवाही से फसलों में आग लगते लगते बची
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know