बीएचयू लैब से सोमवार को 6312 लोगों की रिपोर्ट आई है। इसमें 2320 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं सात लोगों की मौत हो गई है। 1456 लोग स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण दर बढ़कर 37 फीसदी तक पहुंच गई है। मरने वालों में बीएचयू में भर्ती खजुरी निवासी 34 वर्षीय महिला, कज्जाकपुरा निवासी 57 वर्षीय महिला, लंका निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग, पांडेय हवेली सोनारपुर निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग, बीएलडब्ल्यू में भर्ती निराला नगर निवासी 64 वर्षीय महिला, पहाड़ी गेट निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग और न्यू कॉलोनी ककरमत्ता निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। जिले में कोरोना का एक्टिव केस बढ़कर 15832 हो गए हैं।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में 56 संक्रमित
कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में 94 लोग, जक्खिनी अराजीलाइन 28 लोग, महमूरगंज में 34 लोग, माधोपुर में छह लोग, महमूरगंज रॉयल रेजिडेंसी में 18 लोग, शिवपुर में 13 लोग, मिर्जामुराद में 13 लोग, दशाश्वमेध में 12 लोग, मंडुवाडीह में 14 लोग, शुभम हॉस्पिटल में छह लोग, जिला अस्पातल में छह लोग, टाउनहॉल पहड़िया के पांच लोग, कंदवा में छह लोग, बीएलडब्ल्यू में 31 लोग, गणेशधाम कॉलोनी बजरडीहा में 18 लोग, होमी भाभा कैंसर अस्पताल में पांच लोग, सिगरा में 14 लोग, दुर्गाकुंड में 18 लोग, पहड़िया में नौ लोग, पुर्वांचल विद्युत वितरण निगम के 56 लोग सहित अन्य क्षेत्र में एक-एक लोग संक्रमित हैं।
826 को लगा कोरोना का टीकाजिले में सोमवार को 826 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें से 503 लाभार्थियों को पहली डोज़ तथा 323 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगाई गई। इसमें से 60 वर्ष से ऊपर 91 लोगों को पहली डोज़ व एक को दूसरी डोज़ लगाई गई। वहीं 45 से 59 वर्ष तक के 409 लोगों को पहली डोज तथा 319 को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। मंगलवार को जनपद के छह केन्द्रों क्रमशः जिला महिला चिकित्सालय, एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय, अर्बन पीएचसी दुर्गाकुंड, अर्बन पीएचसी चौकाघाट, सीएचसी अराजीलाइन तथा डिवीजनल हॉस्पिटल एनईआर, लहरतारा में टीकाकरण किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know