होली में रंग खेलने के बाद से मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। प्रयागराज आंकड़ों पर यकीन करें तो सात दिन में कोरोना संक्रमितों में 14 गुना की बढ़ोतरी हुई है। साफ है कि अगर अभी भी नहीं चेते तो आगे हालात और भी बदतर होंगे।
29 मार्च यानी सोमवार को जिले में 33 संक्रमित मिले थे। इसके बाद 30 मार्च को 60 लोग संक्रमण की चपेट में आए। होली के उत्साह में कोरोना नियमों की अनदेखी का खामियाजा 31 मार्च से ही दिखने लगा। इस दिन 213 संक्रमित सामने आए। एक अप्रैल को 222 व दो अप्रैल को 296 संक्रमित जांच में मिले। तीन अप्रैल को यह संख्या तेजी से बढ़ी और 396 पर पहुंच गई। इसके 24 घंटे बाद यानी चार अप्रैल को रिकार्ड 475 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना संक्रमण गांव की तुलना में शहर में तेजी से फैल रहा है। रविवार को संक्रमित होने वालों में 80 फीसदी शहरी मोहल्ले के हैं। पहले भी संक्रमित होने वालों में शहरी मोहल्ले के लोग रहे हैं। इसके पीछे का प्रमुख कारण शहर में लापरवाही व नियमों की अनदेखी है। विभाग भी इसे बड़ी लापरवाही मान रहा है।
सीएमओ के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें। विभाग संबंधित व्यक्ति की पहचान को छिपाकर अपना काम करेगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को कोई दिक्कत है तो वह तुरंत जांच कराए। सेहत के प्रति हल्की सी भी लापरवाही कई की जिंदगी को संकट में डाल सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know