प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट में हुआ सजीव प्रसारण

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को डीएम ने दिलायी जल शपथ
चित्र संख्या 01 से 05 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 22 मार्च। भारत सरकार द्वारा चालू वर्षं में जल शक्ति अभियान चलाकर मानसून से पूर्व और मानसून के मौसम में देश के सभी जनपदों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा जल संचयन एवं संरक्षण का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा जल शक्ति अभियान का वर्चुअल शुभारम्भ किया गया तथा केन-बेतवा लिंक परियोजना पर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के मा. मुख्यमंत्रियों द्वारा हस्ताक्षर भी किये गये। इस अवसर पर मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंचों महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखण्ड व कर्नाटक के सरपंचों से संवाद किया तदोपरान्त अपने सम्बोधन में जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।
मा. प्रधानमंत्री जी ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना बुन्देलखण्ड के लोगों के लिए वरदान साबित होगी। लिंक परियोजना से बुन्देलखण्ड क्षेत्र में जल समस्याओं का निदान हो जाने से किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता हो जाने से क्षेत्र का तीव्र गति से विकास होगा और इस क्षेत्र के किसान खुशहाल होंगे। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एवं जल का संचयन केन्द्र सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। जल संरक्षण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अतिमहत्वपूर्ण जल परियोजना के लिए दोनो प्रदेशवासियों को बधाई दी।
मा. प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मौजूद लोगों को जल संरक्षण के लिए शपथ दिलायी कि ‘‘मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूॅ। मैं यह भी शपथ लेता हूॅ कि मैं जल का समुचित उपयोग करूॅगा तथा पानी की हर एक बूंद का संचयन करूगाॅ और ‘‘कैच द रेन’’ अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग दूंगा। मैं पानी को एक अनमोल सम्पदा मानूगाॅ और ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करूॅगा। मैं शपथ लेता हॅू कि मैं अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करूॅगा। यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।’’ 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, पीडी अनिल कुमार सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, डीएचओ पारसनाथ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व लोग मौजूद रहे।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने