*मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा' अभियान को लेकर विजय स्तंभ चौराहे पर बिना मास्क के व्यक्तियों को किए मास्क वितरित*
कुक्षी- कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जन-जागरूकता को लेकर रोको टोको अभियान को लेकर कुक्षी शहर के विजय स्तंभ चौराहे पर पूर्व मंत्री रंजना बघेल, पूर्व विधायक मुकाम सिंह किराड़े, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र बघेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश धारीवाल एवं एसडीएम विवेक कुमार की मुख्य उपस्थित में आज शहर वासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया इसके साथ ही बिना मास्क पहने हुए व्यक्तियों को जनप्रतिनिधियों को मास्क लगाकर उन्हें मास्क लगाने की अपील की गई
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रंजना बघेल एवं पूर्व विधायक मुकाम सिंह किराड़े ने अपने उद्बोधन में कहा जिस प्रकार से प्रदेश एवं आसपास के जिलों में संक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसको देख कर हमें सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेशवासियों से मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं कोराना संक्रमण से बचाव को लेकर शासन के निर्देशों का पालन करें
कार्यक्रम में एसडीएम विवेक कुमार ने कहा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने अपने घर से ना निकले ईसके साथ ही उन्होंने कहा जागरूकता अभियान के माध्यम से बिना मास्क पहने हुए व्यक्तियों को मास्क लगाने की अपील करें उन्होंने कहा संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क ही सबसे बड़ा बचाव है हम अपने आसपास क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के माध्यम से जागरूकता के माध्यम से मास्क पहने की अपील करें एवं मास्क का वितरण करे कुक्षी शहर में बिना मास्क वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई की बात कही
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश धारीवाल, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र बघेल, वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिकुमार जैन, ने भी जागरूकता का संदेश दिया इस अवसर पर थाना प्रभारी कमल गहलोत,बीएमओ डॉ अभिषेक रावत, सीएमओ कैलाश कर्मा, सहित प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष लोकेश सरदार, कनकमल सोनी, मोहन चौपडीया, पार्षद, सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे आभार तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने किया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know