*चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश पकड़ा*
*मौके पर पुलिस को एक किलो चार सौ ग्राम गांजा पकड़ा*
*साथ में एक करौली भी बरामद हुई*
*कोंच(जालौन)* प्रभारी निरीक्षक इमरान खान के निर्देश पर मंडी मंडी चौकी प्रभारी प्रवीण कृष्ण मिश्रा हमराही नीरज कुमार आदि ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को शक होने पर पकड़ लिया और पूंछतांछ की तो पता चला कि यह युवक एक शातिर किस्म का बदमाश है जिसने अपना नाम सन्दीप दोहरे पुत्र रामवीर दोहरे निबासी नयागांव थाना नयागांव जिला भिंड मध्य प्रदेश हाल तुलसी राम का किराये का मकान माता बाली गली जामुन रोड भिंड बताया है तलाशी के समय इस बदमाश के पास से एक किलो चार सौ ग्राम गांजा और एक अदद करोली बरामद हुई है पुलिस ने इस शातिर बदमाश को धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know