*चौकीदार की गला दबाकर हत्या*


बहराइच। सिकंदरपुर गांव निवासी चौकीदार मंगलवार सुबह ड्यूटी पर थाने में जाने के लिए घर से निकला था। कुछ घंटों बाद गांव में नहर के किनारे बाग में एक पेड़ पर उसका शव लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने शव की पहचान की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चौकीदार की पत्नी ने गांव की एक महिला पर अवैध संबंध के चलते हत्या कराने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
हरदी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकंदरपुर निवासी इंदल (45) गांव का चौकीदार था। इंदल मंगलवार सुबह ड्यूटी के लिए साइकिल से थाने जाने को घर से निकला था। मगर कई घंटे बाद भी वह थाने नहीं पहुंचा। दोपहर एक बजे नहर के किनारे मनीराम त्रिवेदी के बाग में एक पेड़ पर इंदल का शव लटका मिला। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। गला दबाने का भी निशान था। घटना की जानकारी होने पर परिवारीजन मौके पर पहुंचे। परिवारीजनों ने मृतक चौकीदार इंदल की पहचान की। इसके बाद ग्रामीणों ने हरदी पुलिस को मामले से कराया। उपनिरीक्षक राजेश दूबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मगर पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। उपनिरीक्षक ने बताया कि इंदल की पत्नी धनपता ने तहरीर देकर अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या की बात कही है। छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने