अंबेडकर नगर ।
हेयर की दुनिया का बादशाह कहे जाने वाले जावेद हबीब लोगों के लिए मिसाल बन चुके हैं।  महिला ब्यूटी पार्लर एवं जेंट्स ब्यूटी पार्लर के मार्गदर्शक एवं मास्टर ब्लास्टर जावेद हबीब अपने प्रशंसकों,चाहने वालों के लिए और उनके प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन के लिए हेयर की दुनिया में नए-नए नए मॉडल तरीकों एवं सुझाव का प्रस्तुतीकरण बड़े ही शानदार ढंग से पूरे भारत में कहीं ना कहीं बड़े मंचों के माध्यम से मास्टर क्लास एंड अवार्ड शो का आयोजन करते हुए हेयर एवं सौंदर्य के क्षेत्र से जुड़े महिलाओं एवं पुरुषों को तरह-तरह के टिप्स प्रदान करते रहते हैं।
इसी कड़ी में अयोध्या की धरती पर पहली बार जावेद हबीब मास्टर क्लास एवं अवार्ड शो का आयोजन किया गया,जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जिलों से महिला ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं एवं पुरुष ब्यूटी पार्लर संचालकों ने प्रतिभाग किया और जिन लोगों ने बेहतर प्रदर्शन करके लोहा मनवाया, ऐसे प्रतिभागियों को प्रोत्साहित और हौसला अफजाई करते हुए उन्हें अवार्ड प्रदान कर सम्मानित करने का काम किया गया इसी कड़ी में जनपद अंबेडकरनगर के जलालपुर क्षेत्र में स्थित शानू ब्यूटी पार्लर
(शानू मेकओवर)की संचालिका कंचन गुप्ता पत्नी जगदीश गुप्ता के द्वारा मंच पर बेहतर परफारमेंस का प्रदर्शन किया गया जिसे देखते हुए हेयर की दुनिया के बेताज बादशाह जावेद हबीब ने कंचन गुप्ता को अवार्ड प्रदान करते हुए सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना का आशीर्वाद प्रदान किया नगर आगमन पर शानू ब्यूटी पार्लर(शानू मेकओवर)
संचालिका के प्रशंसकों ने आवास पर पहुंचकर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।
कंचन गुप्ता ने बताया कि जावेद हबीब साहब हेयर की दुनिया के बेताज बादशाह तो है ही और हेयर के बहुत बड़े डॉक्टर भी हैं जिनके द्वारा दिया गया हर एक टिप्स रामबाण की तरह कारगर साबित होता है।
कहा कि जीवन में पहली बार इतना बड़ा मंच मिला और साथ ही एक ऐसी महान हस्ती के द्वारा अवार्ड से सम्मानित होने का अवसर प्रदान हुआ,जो मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है।
लगभग 20 सालों से ब्यूटीशियन के क्षेत्र में योगदान देते हुए दर्जन भर से अधिक प्रशस्ति पत्र प्राप्त हो चुके हैं और आज जावेद हबीब तक के हाथों से अवार्ड भी मुझे प्राप्त हुआ जो मेरे लिए गर्व की बात है। इस दौरान खुशबू, पूजा, सोनी,आरती, सोनम, सुमन, किरण, माधुरी ,मालती, संध्या,धूपकला ,रीमा, सीमा, सरिता के अलावा भारी संख्या में प्रशंसक मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने