गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर।  जनपद अंबेडकर नगर के समम्नपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत Facebook market plus से एक बाइक खरीदी थी ग्राहक और विक्रेता के बीच में ₹25000 पर सौदा तय हुआ था। परंतु अकाउंट में पैसा भेजने के बाद विक्रेता ने बाइक को नहीं भेजा।
 आपको बताते चलेंकि सम्मनपुर थाना क्षेत्र के संदीप कुमार पुत्र वासुदेव निवासी सिकंदरपुर परगना तहसील पुर अकबरपुर जनपद अंबेडकर नगर ने ऑनलाइन फेसबुक मार्केटप्लस  पर एक स्प्लेंडर प्लस जिसका नंबर यूपी 32 KP 5927 हैं जिससे पीड़ित ने ऑनलाइन खरीदारी की इच्छा जाहिर की और ठगी का शिकार हो गया उसे पता तो चला जब खरीदा हुआ सामान उसके घर नहीं पहुंचा।
 

   पीडित संदीप कुमार ने मोबाइल नंबर 84 8643 8805 पर काल किया उधर से आनंद कुमार त्रिपाठी नाम का व्यक्ति फोन को रिसीव किया और ₹25000 पर बाइक का सौदा संदीप कुमार से तय हो गया। आनंद कुमार त्रिपाठी ने संदीप कुमार से काल करके कहा कि मै बाइक  भेज दे रहा हूं अब आप ₹15150  मेरे फोन पे एकाउंट जिसका नंबर 72 4096 8459  पर भेज दीजिए और संदीप कुमार ने ₹15150 रुपये अपने फोन पे से रुपया ट्रांसफर कर दिया परंतु बिक्रेता द्धारा बाइक को नहीं भेजा गया। जब संदीप कुमार दिए गए मोबाइल नंबर पर बात करते तो आजकल कह कर बाइक देने के लिए टाल दिया जाता था तब संदीप कुमार को समझ में आ गया कि मैं ठगी का शिकार हो गया। तब थक हारकर  इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र थाना अध्यक्ष सम्मनपुर को दिया। लेकिन थानाध्यक्ष सम्मनपुर द्वारा यह कहकर टाल दिया गया की इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं। पीड़ित न्याय के लिए भटक रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने