सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए रहेगा ठाठ बाट का फर्नीचर



उरई जालौन /लखनऊ प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को जल्द ही आरामदायक और आकर्षक फर्नीचर पर बैठने का मौका मिलेगा। यह फर्नीचर केन्द्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की ओर से चालू वित्त वर्ष के लिए मंजूर की गई यूपी की कार्ययोजना के तहत खरीदे जा रहे हैं। इसके लिए 488.61 करोड़ रूपये का बजट मंजूर किया गया है।फर्नीचर जेम पोर्टल पर टेंडर के माध्यम से खरीदे जायेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्नीचर की डिजाइन की विशिष्टतायें, खरीद व अनुबंध की प्रक्रिया तय करते हुए इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है।
खरीदे जाने वाले फर्नीचर को बच्चों के लिए अधिक उपयोगी और सुरक्षित बनाने के लिहाज से वर्ष 2017-18 में दिये गये फर्नीचर की डिजाइन और विशिष्टताओं में बदलाव किये गये हैं। बच्चों की उम्र और कक्षा के आधार पर फर्नीचर को उनके लिए आकर्षक और मैत्रिक बनाने के साथ उनकी संरचना करने को कहा गया है। फर्नीचर में स्कूल बैग, कापी-किताब और पानी की बोटल रखने की उपयुक्त व्यवस्था के अलावा सुविधा के लिहाज से आयु और कक्षा के अनुसार डेस्क और बेंच के बीच स्पेस घटबढ़ होगा!बच्चों के लिएआरामदायक बनाने को डेस्क बेंच के ऊपरी हिस्से और बेंच के बैक साइड को पांच डिग्री का स्लोप दिया गया है!!


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने