*लॉकडाउन उल्लंघन में दर्ज चार हजार केस होंगे वापस*
बलरामपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दौरान नियम उल्लंघन में दर्ज केस वापस लेने का एलान किया है। कोरोना महामारी के दौरान पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लॉकडाउन उल्लंघन में जिले के करीब चार हजार लोगों पर केस दर्ज किया था। सीएम के इस एलान से केस में फंसे लोगों में खुशी है। अब यह मुकदमे वापस होने से लोगों को न्यायालयों का चक्कर काटने से निजात मिलेगी।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान धारा 188 का उल्लंघन करने के आरोप में जिले के करीब चार हजार लोगों पर केस दर्ज किए गए थे। वहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से लॉकडाउन में दर्ज मुकदमों को वापस लेने की घोषणा से लोगों को बड़ी राहत मिली है।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know