कोंच तहसील क्षेत्र में हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि

किसानों पर बरफा कुदरत का कहर

किसानों की फसल में नुकसान का सर्वे जल्द करे - SDM

कोंच(जालौन) बीती रात से तहसील क्षेत्र में ओले गिरने व बारिश होने से किसान परेशान हो उठे। हरी व सफेद मटर की फसलों सहित अब इस समय पानी लगने से बचने वाली चना, सरसों की फसलों को बदले हुए मौसम से नुकसान होना साफ तौर पर देखा जा रहा है और पूरे बर्ष भर बेहतर उम्मीद के साथ फसल आने की प्रतीक्षा में बैठे किसान अब आसमान की ओर हाँथ जोड़कर मौसम साफ होने की प्रार्थना करते हुए देखे जा रहे हैं।बारिश होने से कटी पड़ी फसलों के ढेर गीले हो जाने के कारण अब उन फसलों के ढेरों को धूप निकलने पर पलटने की मेहनत किसानों को करनी होगी और फिर तेज निकलने वाली धूप से फसलों का दाना काला पड़ जाने व चटक कर खेत में ही झर जाने का खतरा बढ़ गया है।उधर गेंहूं समेत मेंथा की फसलों को बारिश से लाभ होता हुआ नजर आ रहा है। बदले मौसम के चलते सर्दी एक बार फिर बढ़ गयी है और लोगों ने जो गर्म कपड़े रख दिये थे वह कपड़े एक बार फिर लोगों के तन पर देखे जाने लगे हैं। उधर एसडीएम अशोक कुमार ने सर्किल के सभी लेखपालों को अपने अपने तैनाती ग्रामों में जाकर ओले गिरने से हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र ही प्रस्तुत करने के निर्देश जारी कर दिये हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने