सादुल्लाह नगर के मीरपुर स्थित श्री राम लखन शिक्षा निकेतन परिसर में युवा शिक्षण सेवा संस्थान के सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीन सिंह ,वीर विक्रम मौर्या के संयोजन में बसंत पंचमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सरस्वती पूजा की झांकी सजाई गई सरस्वती पूजा के साथ छात्र छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया पसंत पंचमी कार्यक्रम में
रीना, काजल, किरन सिंह, पूजा सिंह, कोमल आदि छात्राओं ने एकल व सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया
स्पून वाल, गुब्बारा बचाओ, शक्ति परीक्षण, हाँडी फोड़, बनाना वाल, हाथ से दौड़, वन टू आदि खेलों में मुस्कान, शांति, कंचन, मोहनी, जोया, कनीज फातमा, लाईबानूर, सुप्रिया, सारिका, रीना,
मेहविश,फातमा,शायरा काजमी, गीता, सोनी, तन्तशा, कंचन, गुलफ्सा, जमीर, अभिषेक, सुशील, जीशान, मुहम्मद शमीम, मुहम्मद कलीम, अबरार, कैलास कुमार, फजल अब्बास आदि ने प्रतिभाग किया उक्त कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि महंत वीरेंद्र दास, भाजपा नेता विजय कुमार गुप्ता ने छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया इस अवसर पर वीर विक्रम मौर्या, परवीन सिंह, सूरज सिंह, सुनील वर्मा, सियाराम सरोज, विनोद कुमार, मनीष यादव, सत्य प्रकाश, राम राज, रामेंद कुमार, मोहम्मद सादिक, सरवन मौर्या कृष्णा सिंह, मिनाल,तहारत रजा शाह, इरशाद अहमद, बिलाल अहमद आदि मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know