बसपा नेता जगजीवन ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उदघाटन 

 कालपी ने मगरौल टीम को हराया

कालपी (जालौन)
गुरुवार को कालपी नगर के करबला के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया गया।पहले दिन क्रिकेट मैच में रजा स्पोर्ट्ग क्लब कालपी की टीम ने मगरौल की टीम को पराजित कर दिया।

टूर्नामेंट के शुभारम्भ के अवसर पर  नगर पालिका कालपी अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार अमरौधा नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि जुनोद पहलवान पूर्व चैयरमैन कमर अहमद शोएब खान ने टीमों के खिलाड़ियों का
परिचय प्राप्त कर के उत्साह बढाया। इससे पहले टूर्नामेंट का उदघाटन करते हुए जगजीवन अहिरवार ने कहा कि छोटे कस्बों में खिलाड़ियों में अच्छा प्रदर्शन करने की सम्भावना है। कमर अहमद ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। मगरौल टीम के कप्तान कंहैया ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 150 रन बनाये। जबाव में शहबाज खान के नेतृत्व में मैदान में उतरी कालपी के टीम ने 151 रन आसानी से बना कर जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की।



जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने