*गांव में बने सामान की गांव में ही होगी बिक्री*
उर्रा (बहराइच)। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं की ओर से खड़िया गांव में साप्ताहिक बाजार का संचालन शुरू किया गया है। जिसका उद्घाटन वीडियो ने किया। इस दौरान वीडियो ने कहा कि अब गांव में बने उत्पाद की बिक्री गांव में ही हो सकेगी। इससे महिलाएं स्वावलंबी बनने के साथ अन्य को रोजगार दे सकेंगी।
मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़िया में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) की महिलाओं की ओर से साप्ताहिक बाजार लगाया गया। सप्ताहित बाजार का उद्घाटन ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार वर्मा ने किया। ब्लॉक मेंटर शीजा और एफसी ऐश्वर्या ने बताया कि सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत महिलाओं द्वारा बाजार लगाया गया।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know