उतरौला (बलरामपुर) मंगलवार को उतरौला में सन पैथ लैब का शुभारंभ पूर्व राज्य मंत्री डॉ एस पी यादव ने फीता काटकर किया।
सपा जिला अध्यक्ष रामनिवास मौर्या, ओंकारनाथ पटेल पूर्व विधायक जगराम पासवान अनवर महमूद खान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
सन पैथ लैब के डायरेक्टर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजीज खान ने आए हुए सभी अतिथियों को बुके व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। सपा प्रवक्ता अजीज खान ने बताया कि लैब पर आधुनिक हाईटेक व पूर्णतया कंप्यूटराइज्ड सन पैथ एंड डायग्नोस्टिक सेंटर सभी आधुनिक व डिजिटल स्थानों सहित जैसे डिजिटल एक्स-रे अल्ट्रासाउंड ईसीजी ईजीपीएफ टीटीएमटी आदि आधुनिक उपकरणों से लैस है जांच संबंधित सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। उन्होंने लैब पर जांच में महिलाओं व बीपीएल कार्ड धारकों को विशेष रियायत देने की बात कही। कहा कि महिलाओं का अल्ट्रासाउंड की जांच महिला चिकित्सक द्वारा किया जाएगा।
शीघ्र ही इस पिछड़े क्षेत्र में कई अन्य शाखाओं का भी संचालन किया जाना प्रस्तावित है। जिससे मरीजों को जांच के लिए भटकना न पड़े।
मुख्य अतिथि डॉ एस पी यादव ने कहा कि उतरौला एवं आसपास के क्षेत्रों में बेहतर सुविधा प्रदान करने वाला पैथोलॉजी लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर की कमी थी जिसे आज डॉ अजीज खान ने पूरा कर दिया उन्होंने आशा जताई कि जिस तरह से डॉ खान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में समाज सेवा के माध्यम से समाज में एक मुकाम हासिल किया है यहां भी शीघ्र अपना नाम रोशन करेंगे ।उन्होंने यह भी आशा जताया कि सन लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर से असहाय एवं जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगी। आए हुए विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि उतरौला एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए सन पैथ लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर एक वरदान साबित होगा।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी अरुण कुमार गौण, उतरौला ब्लाक प्रमुख हबीबुल हसन उर्फ लक्की खान,पूत्तू वर्मा, निजाम उल्ला खान, डॉ एहसान खान, डॉ अताउल्लाह खान, अमरेश शुक्ल, राजेश पांडे, शारून खान, मो उमर, पप्पू खान, नरसिंह पाल ,महेश यादव, डिप्टी सिंह, निजामुद्दीन अंसारी, एजाज मलिक, अंसार अहमद खान, सईद अहमद, ताहिर मकबूल, परशुराम गौतम, हाजी शमीम,डॉ सगीर अहमद, सभासद, मो इमरान, सुहेल खान, मंगू खान, सद्दाम, अजीम, मुसीबत खान, अनवार, सबरुल खान, अल्ताफ अबरार खान ,मोहसिन इदरीश खान, अब्दुल हसीब खान आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know