*कैलिया पुलिस ने बरामद किया भारी मात्रा में गुटखा व 2 बोरी तम्बाकू*

कैलिया थानाध्यक्ष महेश कुमार सलैया रोड पर पुलिस फोर्स के खड़े हुए थे तभी उन्हें एक आपे महिन्द्रा आती दिखी जिसे देखकर उन्होंने गाड़ी को रोका तो देखा कि इस गाड़ी में भारी मात्रा में गुटखा भरा हुआ था। पुलिस ने इस आपे महिन्द्रा वाहन से 8 बोरी गुटखा राजश्री व दो बोरी तम्बाकू बरामद की है। पुलिस ने जब गाड़ी के चालक से गुटखा तम्बाकू व गाड़ी के कागजात मांगे तो वह कुछ भी नहीं दिखा सका। जिसके बाद पुलिस मय गाड़ी के थाने ले आयी। पकड़े गए माल की कीमत लगभग 1 लाख 48 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने खाद्यय सुरक्षा अधिकारी व वाणिज्य कर अधिकारी को जानकारी दे दी है।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने