अयोध्या...
आज धूमधाम से मना गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव ..
सिक्ख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह का जन्म बड़े हषोउल्लास के साथ आज मनाया जा रहा है अयोध्या शहर के सभी गुरुद्वारो में प्रातः काल से ही गुरुद्वारा के ज्ञानी के द्वारा गुरुवाणी का पाठ व उनके भजनों के कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहाँ सिख्ख समुदाय के साथ हिन्दू धर्म के लोग भी बड़े उत्साह के साथ अपने गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म को मनाया | गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म 22 दिसम्बर 1666 में बिहार राज्य के जिला पटना में सिक्ख धर्म नौवें गुरु पिता तेगबहादुर सिंह व माता गुजरी जी के यहाँ हुआ था | गुरु गोविंद सिंह जी की जीवनशैली व आदर्शों के लिए केवल सिक्ख ही नहीं बल्कि मानवता पूरी मानवता के लिए उदाहरण है | गुरु गोविंद सिंह जी हमेशा सामाजिक न्याय के लिए खड़े रहे और अन्याय वअत्याचार का विरोध किया | गुरु गोविंद सिंह जी को गुरु ग्रंथ साहिब को पूरा करने और उसे गुरु ग्रंथ के रूप में स्थापित करने का श्रेय उनकों ही जाता है |------+अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know