क्या 'जुआडख़ाना वॉर' में भंडाफोड़ हुआ रामबिहारी के दुष्कर्मों का?
दूसरे जुआडख़ानों को छोड़ रामबिहारी के जुआडख़ाने पर पहुंचने लगे थे बड़े जुआरी
कोंच। पिछले दिनों नाबालिगों के साथ बड़े पैमाने पर होने बाले यौन शोषण के मामलों का भंडाफोड़ करने में कामयाब रही कोतवाली पुलिस को रामबिहारी की करतूतों के बारे में बताने बाले लोग दरअसल उसके जुआडख़ाने से जुड़े लोग ही थे। जैसा कि आम चर्चा है कि ये पूरा मामला 'जुआडख़ाना वॉर' से जुड़ा हुआ है जो रामबिहारी के प्रतिद्वंद्वी जुआडख़ानों के संचालकों की लिखी स्क्रिप्ट पर आगे बढाया गया था।
गौरतलब है कि कस्बे के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जुआडख़ाने संचालित हो रहे हैं और उनमें बड़े बड़े जुआरियों को अपनी अपनी ओर आकर्षित करने की जबर्दस्त होड़ लगी रहती है। इसका कारण भी है, जिस जुआडख़ाने में जितने ज्यादा जुआरी होंगे उस जुआडख़ाने के संचालक को उतना ही ज्यादा आर्थिक फायदा होगा। रामबिहारी के घर के उस कमरे जिसमें नाबालिग किशोरों के साथ वह यौन शोषण करता था, में जुआडख़ाना भी संचालित था और वहां लाखों के दांव लगाए जाने के वीडियो फुटेज सामने आए हैं। रामबिहारी कांड का भंडाफोड़ होने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि दूसरे जुआडख़ाने रामबिहारी के जुआडख़ाने के मुकाबले फीके पडऩे लगे थे। यह स्थिति उन जुआडख़ानों के लिए नुकसान का सौदा साबित हो रही थी। इलाके में व्याप्त चर्चाओं की अगर मानें तो प्रतिद्वंद्वी जुआडख़ानों के संचालक रामबिहारी को कांटों से निपटाना चाहते थे सो उन्होंने रामबिहारी के खिलाफ साजिश रची और रामबिहारी के ही जुआड़खाने सेे जुड़े उसके फरमाबरदारों को उन्होंने लालच देकर फोड़ लिया। उन्हीं की लिखी स्क्रिप्ट पर रामबिहारी के यहां से हार्ड डिस्क चोरी करवाई गई थी ताकि नाबालिगों के साथ हुए यौन शोषण के सबूत उनके हाथ लग जाएं और हुआ भी यही।
यहां गौर करने बाली बात यह है कि जिन लोगों के हाथ हार्ड डिस्क लगी पहले तो उन्होंने रामबिहारी से भारी रकम ऐंठने का प्लान बनाया था लेकिन बताया गया है कि उनकी मांग काफी ज्यादा थी सो रामबिहारी से बात नहीं बन सकी। इसी बीच उस चुराई गई हार्ड डिस्क की कई कॉपियां बन चुकी थीं और साझेदारों की संख्या भी बढती जा रही थी सो उनमें आपस में ही टकराव की स्थिति बन गई थी। इधर, रामबिहारी ने एक ऐसी चूक कर दी कि उसकी टांगें उसी के गले में फंस गई। रामबिहारी ने पुलिस में अपनी हार्ड डिस्क और नकदी चोरी की नामजद तहरीर दे दी। बस, वही तहरीर उसके गले की फांस बन गई। जब पुलिस ने तहरीर में नामजद किए गए लोगों को उठाया तो उन्होंने रामबिहारी की काली करतूतों का सारा चिट्ठा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने जब वे फुटेज देखे तो वह भी सन्न रह गई। रामबिहारी के कुकृत्यों का एक बड़ा जखीरा बैठे बिठाए पुलिस के हाथ लग गया और फिर परत दर परत वे राज खुल कर सामने आने लगे जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। रामबिहारी के खिलाफ पुलिस को नाबालिगों के साथ किए गए यौन शोषण का जो जखीरा मिला उसने रातों रात कोंच को सुर्खियों में ला दिया। रामबिहारी दुराचार और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में जेल जा चुका है और अब लंबे समय तक उसके बाहर निकल पाने की कोई उम्मीद नहीं है। इस तरह जुआडख़ानों के संचालकों की तो बांछें ही खिल गई हैं क्योंकि रामबिहारी को बर्बाद करने का उनका मंसूबा पूरा जो हो गया है और अब वे निर्विघ्न अपने जुआडख़ाने चला सकेंगे
ग्यारह साल पहले ही रामबिहारी बेच चुका है रिवॉल्वर
कोंच। पिछले कई दिनों से खबरों की सुर्खियां बनी दुष्कर्मी पूर्व लेखपाल रामबिहारी की रिवॉल्वर को लेेकर नई जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि वह ग्यारह साल पहले ही अपनी रिवॉल्वर जालौन के किसी व्यक्ति को बेच चुका था। इसके बाद उसने दूसरी रिवॉल्वर खरीद ही नहीं पाई और उसका शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त हो चुका था।_
_गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से खबरों की सुर्खियों में चल रहा है कि दुष्कर्म के आरोपी रामबिहारी की लाइसेंसी रिवॉल्वर तमाम तलाशी के बाबजूद पुलिस को बरामद नहीं हो सकी थी। इस संबंध में पुलिस ने जिलाधिकारी के यहां शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी थी। वहां से पुलिस को बताया गया कि बर्ष 2009 में ही वह अपनी रिवॉल्वर डीएम से अनुमति लेकर बेच चुका था। इसके बाद उसने दूसरा शस्त्र खरीदने के लिए भी आवेदन किया था लेकिन निर्धारित समय के अंदर शस्त्र नहीं खरीद पाने के चलते उसका शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था। इस प्रकार रिवॉल्वर प्रकरण का तो पूरी तरह से पटाक्षेप हो चुका है।
मामले की जांच के लिए भाजपा ने बनाई टीम
कोंच। पूर्व भाजपा नेता रामबिहारी प्रकरण में पार्टी स्तर पर एक टीम गठित की गई है जो पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट ऊपर भेजेगी। मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के उच्च पदाधिकारियों के द्वारा गठित की गई टीम में पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता के अलावा दो और लोग शामिल किए गए हैं। उक्त टीम दो एक दिन में कोंच आकर अपनी जांच करेगी। समझा जा रहा है कि टीम रामबिहारी को पार्टी में लाने और उसके व्यक्तिगत संबंधों की गोपनीय जांच कर अपनी रिपोर्ट बना कर पार्टी आलाकमान को भेजेगी।
दो मोबाइल, एक पेन ड्राइव और बरामद किए पुलिस ने
कोंच। रामबिहारी कांड की जांच में जुटी पुलिस ने उसके कमरे को फिर खंगाला जिसमें दो मोबाइल तथा एक पेन ड्राइव और पुलिस को बरामद हुए हैं। पुलिस अब इस सामान से नए सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मामले की विवेचना कर रहे इंसपेक्टर क्राइम उदयभान गौतम ने कोतवाली के दरोगा रमेश तिवारी और सिपाहियों के साथ मंगलवार की सुबह एक बार रामबिहारी का कमरा खंगाला जिसमें दो मोबाइल ओप्पो तथा सेमसंग के बरामद हुए हैं, इसके अलावा 16 जीबी की एक पेन ड्राइव भी वहां से पुलिस ने बरामद की है। पुलिस अब इन मोबाइलों और पेन ड्राइव में दफन राज निकलवाने के प्रयासों में जुटी है। यह भी जानकारी मिली है कि सोमवार की रात भी पुलिस उस इलाके में गई थी। हालांकि यह जानकारी तो नहीं मिल सकी है कि रात में पुलिस क्या करने गई थी लेकिन बताया जा रहा है कि वीडियो फुटेज में कुछ और किशोरों के नाम प्रकाश में आए हैं जिनसे तहरीरें लेनेे के प्रयास पुलिस कर रही है लेकिन दोनों किशोर कस्बे से बाहर होने के कारण फिलवक्त पुलिस को नहीं मिल सके हैं।
कांग्रेस भी उतरी रामबिहारी के खिलाफ, कड़ी कार्रवाई की मांग की
कोंच। मंगलवार को कांग्रेस भी रामबिहारी के कुकृत्यों को लेकर उसेे कड़ी सजा की मांग करने सड़कों पर आ गई। संपूर्ण समाधान दिवस में आए डीएम डॉ. मन्नान अख्तर को कांग्रेसियों ने ज्ञापन दिया जिसमें मांग की कि नाबालिग किशोरों के साथ दुष्कर्म करने बाले आरोपी रामबिहारी राठौर को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए तथा रासुका तामील की जाए। उन्होंने पूरेे मामले की गहराई से जांच करा कर उन लोगों के भी नाम उजागर करने की मांग की जो उसके इस काले कारनामे में भागीदार थे। इस मौके पर कांग्रेस के जिला सचिव द्वय आजाद उद्दीन, राघवेन्द्र तिवारी, नवल किशोर जाटव, सभासद शकील अहमद, सभासद सुशील रजक, श्रीनारायण दीक्षित, रामनरेश त्रिपाठी, सुधीर रावत, युवा कांग्रेसी गौरव तिवारी, संतोष कुमार नायक, सुनील रावत, प्रेमनारायण अहिरवार आदि मौजूद रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know