➡दिल्ली- यूपी में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा मामला, एम्स के 5 डॉक्टरों की टीम चित्रकूट पहुंची, सीबीआई डॉक्टर्स को लेकर चित्रकूट पहुंची, पीड़ित बच्चों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा, 25 से ज्यादा बच्चों का आज होगा मेडिकल, आरोपी JE राम भवन का एम्स में मेडिकल हुआ.
➡दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से घना कोहरा, गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर लोग सफर कर रहे, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया, सफदरजंग में तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस, पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली में तापमान गिरा.
➡कन्नौज- रोडवेज चालकों की खुली गुंडई आई सामने, सड़क से बस हटवा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटा, गाली गलौज के बाद पुलिसकर्मी की कालर खींची, गुंडे चालक ने साथियों के साथ मिलकर पीटा, पहले भी कई यात्रियों को पीट चुका है गुंडा चालक, सिपाही की कॉलर पकड़कर खींचते वीडियो वायरल, सरायमीरा रोडवेज स्टेशन पर रोडवेज चालक की गुंडई.
➡मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर में कोविड पेशेंट ने की आत्महत्या, 5वीं मंजिल से कूदकर की बुजुर्ग ने आत्महत्या, कोविड ICU वार्ड में भर्ती था संक्रमित बुजुर्ग, हॉस्पिटल पर बुजुर्ग से दुर्व्यवहार करने का आरोप, हॉस्पिटल में संक्रमित के परिजनों का हंगामा, पुलिस को दी हॉस्पिटल के खिलाफ तहरीर, बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज का मामला.
➡बाराबंकी - ठंढ को लेकर नगर पंचायत की कोई व्यवस्था नहीं, नगर पंचायत फतेहपुर की व्यवस्था ठीक नहीं, बस स्टाप पर रैन बसेरे में टेंट जगह जगह फटा, पानी टपकने से रैन बसेरे के बिस्तर गीले हो रहे, विधायक साकेन्द्र वर्मा के स्थायी रैन बसेरे में ताला, अलाव की कहीं भी कोई व्यवस्था नहीं की गई, नगर पंचायत फतेहपुर के कस्बा का मामला.
➡बदायूं - अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी, पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी, रेलवे प्लेटफार्म से कुछ दूरी पर मिला शव, रेलवे लाइन पर पड़ा मिला युवती का शव, आसफपुर रेलवे स्टेशन के समीप का मामला, फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र का मामला.
➡मथुरा- बदमाशों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम, कार और मोबाइल लूट कर फरार हुए बदमाश, हथियारों के बल पर कार लूटकर मौके से फरार, कार से आए थे करीब 4 हथियारबंद बदमाश, सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी, हाईवे इलाके के मशानी फ्लाईओवर के नीचे की घटना.
➡अलीगढ़- प्रसव के दौरान बच्चा चोरी की घटना, अल्ट्रासाउंड में बताया था जुड़वां बच्चे- पीड़ित, मेडिकल स्टाफ से मात्र एक बच्चा मिला- पीड़ित, दूसरे की नहीं दी गई कोई जानकारी- पीड़ित, जेएन मेडिकल कॉलेज में चोरी की घटना, थाना सिविल लाइन में की गई शिकायत.
➡मिर्ज़ापुर- अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाया अभियान, SDM सदर,आबकारी अधिकारी ने चलाया अभियान, दबिश में एक हजार किलो लहन किया बरामद, 5 भट्ठी और शराब बनाने के उपकरण बरामद, मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, देहात कोतवाली के हनुमान पड़रा का मामला.
➡हरदोई- किसान से रिश्वत लेने वाला लेखपाल निलंबित, शाहाबाद के राजस्व निरीक्षक कार्यालय में लिए थे पैसे, लेखपाल का पैसे लेते हुए वीडियो हुआ था वायरल, लेखपाल विजय मौर्य को एसडीएम ने किया निलंबित, निलंबित करने के बाद तहसीलदार को सौंपी जांच.
➡संभल - संदिग्ध परिस्थितियों में महिला को लगी गोली, महिला की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, महिला की मौंत से मचा इलाके में हड़कंप, पुलिस मामले की जांच में जुटी,हत्या की आशंका, बहजोई कोतवाली के गांव किसौली का मामला.
➡आगरा - जमीनी विवाद के चलते घर में फायरिंग, मारुति स्टेट निवासी जेठालाल के घर फायरिंग, बदमाशों ने कार को भी किया क्षतिग्रस्त, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश, जगदीशपुरा क्षेत्र के मारुति स्टेट का मामला.
➡आगरा- 301 दिन बाद खुले बटेश्वर मंदिर के कपाट, कोहरे के बीच हजारों श्रद्धालु पहुंचे मंदिर, लॉकडाउन के समय से मंदिर के कपाट बंद थे, बाह के धार्मिक क्षेत्र बटेश्वर का मामला.
➡आगरा - कलेक्ट्रेट में व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बचाया, बहन से छेड़छाड़ से परेशान है पीड़ित व्यक्ति, पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
➡शाहजहांपुर- युवक की गला दबाकर की गई निर्मम हत्या, गांव के अंदर गली में शव मिलने से सनसनी, युवक के शव पर गंभीर चोट के निशान मिले, थाना सिधौली के गोरा रायपुर गांव की घटना.
➡गाजियाबाद- परिवार के 4 सदस्य बेहोश मिलने से हड़कंप, 10 साल के बच्चे कुणाल की हुई मौत, दंपति और बेटी की हालात गंभीर, भर्ती, मुरादनगर थाना के उखलारसी की घटना.
➡हरदोई- छत ढहने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत, छत के नीचे सो रहा था 55 वर्षीय व्यक्ति, ग्रामीणों की मदद से जैसे तैसे निकाला बाहर, टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर का मामला.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know