जिला प्रशासन के कड़े रुख के बावजूद भी संभागीय परिवहन कार्यालय के बाहर से हटाई गई दलालों की दुकानें फिर सज गयी
औरैया // जिला प्रशासन के कड़े रुख के बावजूद भी संभागीय परिवहन कार्यालय के बाहर से हटाई गई दलालों की दुकानें फिर सज गई हैं। दलाल कार्यालय के अंदर जाकर बाबू और अधिकारियों से काम करवा रहे हैं कुछ दिन पहले विभाग के आरआई से दलालों ने मारपीट की थी इसके बाद जिला प्रशासन ने दलालों को कार्यालय के बाहर से खदेड़ दिया था कुछ दिन तो दलाल गायब रहे लेकिन अब फिर से दलाल कार्यालय में जाकर काम करवा रहे हैं आर आई हों या अन्य अधिकारी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहते हैं दलालों के बोलबाले से लोग परेशान हैं आर आई बलवंत यादव ने बताया कि दलालों का कार्यालय में प्रवेश वर्जित है, यहाँ काम करवाने के लिए आने वाले लोगों को अपना काम खुद करवाना चाहिए दलालों को देखते ही भगा दिया जाता है। कार्यालय में आने वाले वाहनों की खुद जाकर जाँच कर ही फिटनेस आदि को पास करता हूँ।
औरैया से ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know