*तालाब खुदाई के मिला कड़ा हुआ पुलिस के हवाले*
*अयोध्या*
खण्डासा थाना क्षेत्र के धरौली गांव में तालाब खुदाई के समय चांदी का कड़ा बरामद हुआ है तालाब खुदाई करने वाली निमरू ने जब कड़ाको देखा तो ग्राम रोजगार सेवक पंकज मिश्रा को इसकी सूचना दी पंकज मिश्रा की सूचना पर पहुंची खण्डासा पुलिस ने कड़े को कब्जे में ले लिया इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।-------+++अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know