पन्ना
स्लॉग:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेन्द्रनगर प्रांगण में मृत अवस्था मे मिली चिड़िया
पशु चिकित्सा विभाग ने किया डिस्पोजल की कार्यवाही
पन्ना जिला हो चुका है बर्ड फ्लू घोषित
एंकर:-कोरोना महामारी के बाद अब बर्ड फ्लू ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है ।प्रदेश के कई जिलों में अब तक वर्ड के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।इसके साथ ही अब पन्ना में भी बर्ड फ्लू संक्रमण ने दस्तक दी । पन्ना जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार पक्षियों की मौत की खबरें सामने आ रही थी जिसको लेकर पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। और मृत मिले कौवो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इसके साथ ही पन्ना जिले में भी बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हो गई। 19 जनवरी की सुबह 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र देवेन्द्रनगर में एक चिड़िया मृत पाई गई जिसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही डॉ.अंकित निगम व उनके कर्मचारी मौके पर पहुँचे और मृत चिड़िया को अपने कब्जे में लेकर उसे उच्च अधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर जमीन में दफना दिया गया और उस जगह को सेनेटाइज कराया गया।
वहीं डॉ अंकित निगम का कहना है कि पोल्ट्री फार्म से सम्बंधित मुर्गे मुर्गियों सहित कौवे के सैम्पल की जांच राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसन्धान प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा।
हिंदी संवाद न्यूज़ जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know