मथुरा || किसान विरोधी कानूनों के चलते भारत का अन्नदाता भारत के कोने कोने में किसान विरोधी कानूनों  का विरोध प्रदर्शन कर रहा है इसके चलते अबकी बार गणतंत्र दिवस की परेड में किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ शिरकत करने जा रहा है किसान भारी तादाद में अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली ओं के साथ गणतंत्र दिवस की परेड के लिए दिल्ली के लिए कूच करेगा किसान जगह-जगह अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ रिहर्सल परेड कर रहा है जिससे देश के मुखिया नरेंद्र मोदी अभी से किसानों के प्रति किसान विरोधी कानून को वापस करने की रणनीति तैयार करें ।जनपद मथुरा की जाजमपट्टी से भारी तादाद में किसानों नेअपने ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ गोवर्धन ब्लॉक तक शांति के साथ कूच की। किसान विरोधी काले कानून को लेकर के भारत के किसानों में केंद्र व प्रदेश 





की सरकारों के प्रति बहुत बड़ा रोष है जहां एक तरफ ब्रज क्षेत्र से सांसद हेमा मालिनी अपने वक्तव्य में बताती हैं कि मथुरा जनपद के किसानो को इस कानूनों से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वही जनपद में आज हजारों ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने रैली निकालकर के मथुरा की सांसद के आंखों के ऊपर चढ़े हुए उस काले चश्मे को व पर्दे को हटा दिया जो इस बात को कहां करती है कि किसानों को इस कानून से कोई दिक्कत नहीं है जब मथुरा जनपद में किसानों को कोई दिक्कत नहीं तो इतनी भारी तादात में किसान सरदारी अपने ट्रैक्टरों के साथ कहां से आई यह प्रश्न हेमा मालिनी सांसद मथुरा के सामने एक बहुत बड़ा प्रश्न होगा मौके पर एसडीएम गोवर्धन ने पहुंचकर किसानों के दुख दर्द को सुना ओर समझा किसानों के इस दर्द को  ज्ञापन के माध्यम से  आगे तक पहुंचाने  का आश्वासन भी दिया। 
ट्रैक्टर रैली में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह प्रधान, मंडल अध्यक्ष आगरा गजेंद्र परिहार, मंडल कोषाध्यक्ष जगदीश परिहार, प्रवक्ता आगरा मंडल ललित शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल परिहार ,संगठन सलाहकार समिति से तुरिया नंद महाराज उर्फ महेश परिहार, चंद्रभान ,द्रोणाचार्य सह मंत्री आगरा मंडल, वेद वीर सिंह तहसील अध्यक्ष गोबर्दन, राजपाल तहसील महासचिब गोवर्धन ,करुआ सिंह प्रचार मंत्री  उत्तर प्रदेश,  सुभाष  वीरपाल  योगेश , जगमोहन , छम्मी लाल  गिरराज परिहार,  गुड्डू चौधरी पवन कुमार,  नेत्रपाल,  सौरभ संजय सिंह, खेमचंद भगत जी, दिगंबर सिंह सहित भारी संख्या में किसान सरदारी अपने ट्रैक्टर और ट्रॉली के साथ शामिल हुए।




राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने