अंबेडकरनगर 14 जनवरी_श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अम्बेडकरनगर द्वारा शहर मे हो रही टप्पेबाजी की घटनाओ की रोकथाम के मद्देनजर चलाये जा रहे सघन अभियान के अनुक्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर अमित प्रताप सिंह मय हमराही फोर्स द्वारा आज दिनांक 14.01.2021  को  समय करीब 02.30 बजे दहीरपुर मोड़ पुलिया  के पास सघन चेकिंग के दौरान दीपक मिश्रा उर्फ मदारी उपरोक्त  को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर बरामद हुआ जिस संबन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 30./2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त दीपक मिश्रा उपरोक्त के विरुध्द को0 टाण्डा जिला अम्बेडकरनगर व को0 शहर जनपद अयोध्या मे टप्पे बाजी के मुकदमे पंजीकृत है , जिसमे अभियुक्त दीपक मिश्रा उर्फ मदारी उपरोक्त करीब 01 वर्ष से फरार चल रहा था ।  अभियुक्तक को समय से न्यायालय रवाना किया जा रहा हैै।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने