*Prss note* 
 *बहराइच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने गाँव गाँव पाँव पाँव पद यात्रा शुरू की किया- मोहम्मद वसीम* 
आज बहराइच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम के नेतृत्व में पार्टी ने *गाँव गाँव पाँव पाँव* पदयात्रा को लेकर बहराइच विधानसभा के मानपुरा ,सलारपुर, महाराज गांव, चेतन पुरवा, अमीनपुर,और कल्पी पारा आदि समस्त गांव का दौरा कर पार्टी की नीतियों व व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के विचारों से अवगत कराया और क्षेत्र कि जन समस्याओं सुनी। 

क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने कहा कि यह सरकार लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रही है इसलिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने यह पदयात्रा शुरू की है । सरकार के भ्रष्ट नीति ,किसान विरोधी नीति से लोगों को अवगत कराया। सरकार लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रही है इसलिए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने इस यात्रा को शुरू करने का निर्देश दिया , और राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को लोगों तक पहुंचाया और संगठन को मजबूत करने के लिए जोर दिया गया। ।
इस कार्यक्रम में लगातार क्षेत्र के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली । इसमें _सपा के महिला नेत्री रोशनी खान ने आज पार्टी की सदस्यता ली और क्षेत्र का भ्रमण कराया।_ 

 इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रमुख महासचिव अमित यादव, जिला सचिव वकार मकरानी, शकील अहमद सोशल मीडिया प्रभारी, रहीम अहमद, सलामुद्दीन खान, ताहिर भाई ,आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।

तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने