प्रधानी का चुनाव लडने वालों के ख्वाब अधर में।
औरैया // कंचौसी देहात के हिस्से की ग्राम पंचायतों का वजूद समाप्त कर तीन ग्राम सभाओं को जोड़कर नगर पंचायत का गठन कर कानपुर देहात के हिस्से में जाने की सूचना से प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले दावेदारों में असमंजस की स्थिति हैं और प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले अब नए सिरे से गुणा भाग लगा रहे हैं शासन की ओर से नई सूचना के अनुसार कंचौसी नगर पंचायत का गठन कर देहात के हिस्से में दे दिया जाएगा इससे यहां के लोगों को लगभग 70 किमी दूर माती मुख्यालय जाना पड़ेगा वहीं, प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे लोग भी अब असमंजस में पड़ गए हैं। बान, रानेपुर एवं सडनामऊ में चुनाव की हलचल कुछ धीमी हो गई है।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know